राजस्थान मैं पहुंचा मानसून : अगले 24 घंटों में इन कई जिलों में हो सकती है सामान्य से लेकर अच्छी बारिश

आप सभी को बता दें कि प्रदेश भर में मानसून की विदाई से पहले सभी मौसमी स्थितियां अनुकूल होने के बावजूद भी मेघ मेहरबान नहीं हो रहा है। इसका मुख्य नतीजा यही है कि शहर वाले गर्मी को झेल रहे हैं। सभी आमजन दिनभर में चिलचिलाती धूप से परेशान हो रही हैं। तापमान में अधिकतम बढ़ोतरी 3-4 डिग्री हुई है। लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून की दिशाएं बढ़ रही है कहीं-कहीं बारिश को लेकर अपडेट भी जारी हैं। आपको बता दें कि कई शहरों में पारा 40 डिग्री से पार चला गया।

केरल के बाद अब राजस्थान में भी पहुंचा मानसून

केरल में मानसून की दस्तक के बाद अब राजस्थान में भी मानसून की स्थिति देखी जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 25-26 सितंबर राजस्थान में कई इलाकों में सामान्य से लेकर अच्छी बारिश हो सकती है। इस बार जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर में 109 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।वही जोधपुर बीकानेर नागौर सामान्य बारिश का योग है।

यहां हुआ येलो अलर्ट जारी

आप सभी को बता दें कि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद , सिरोही, उदयपुर, आदि जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। यहां पर भी सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 11 सितंबर से 25 सितंबर के बीच बेहद कम बारिश दर्ज की गई।

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form