Central Coalfields Limited Requirement 2020 : अप्रेंटिस के 1500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन

आप सभी को बता दें कि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने ट्रेंड अप्रेंटिस के 1565 पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास के साथ निर्धारित योग्यता होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकता है।

Central coalfields limited Recruitment 2020 all Posts

पद का नाम: ट्रेंड अप्रेंटिस
पदों की संख्या: 1565
प्रतिमाह वेतन: 7000 रुपए


ट्रेंड के अनुसार खाली पद

•फिटर- 425
•वेल्डर- 80
•इलेक्ट्रिशियन- 630
•मैकेनिक (रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ हैवी व्हील)- 175
•कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 50
•इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस- 25
•मशीनिस्ट- 50
•टर्नर- 50
•मेडिकल लैबोरेट्री ट्रेक टेक्नीशियर (रेडियोलॉजी)- 15
•मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियर (पैथोलॉजी)- 15
•सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 50


Central coalfields limited Recruitment 2020 education qualification

आप सभी को बता दें कि उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड मान्यता प्राप्त से 10 वीं पास होना आवश्यक है। और एनसीवीटी/एसवीटी से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेंड में आईटीआई होना आवश्यक है।

Central coalfield limited Recruitment 2020 age limit


ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और आयु सीमा की गणना 5 अक्टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

Important dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 5 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-5 अक्टूबर 2020


Central coalfield limited requirement 2020 selection process

आप सभी को बता दें कि उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गई हैं। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के अनुसार www.centralcoalfields.in/ind ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वही किसी भी वर्ग के अंदर से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा इसके अलावा अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

अधिकारी नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- Click Here


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

State Bank Zero Balance Account Opening Online : घर बैठे SBI मे खोले अपने Zero Balance Account, ये है पूरी प्रक्रिया?

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in