SSB Constable Recruitment 2020 Apply Online From For 1541 Post
SSB Constable Recruitment 2020 शस्त्र सीमा बल (SSB) ने विभिन्न विभागों में कुल 1541 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के योग्य इच्छुक अभ्यर्थी एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है रख गई है SSB के अनुसार कॉरपोरेट, ड्राइवर, प्लंबर, वॉशर मैन व अन्य विज्ञापित कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती अस्थाई आधार पर मानी है.जिसे बाद में जारी रखा जा सकता है.इन पदों के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक रिक्रूटमेंट पोर्टल ssbrectt.gov.in मैं रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि के 30 दिनों के अंदर आवेदन कर पाएंगे. और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार या अभ्यर्थी SSB की ऑफिशल वेबसाइट का जरूर भ्रमण करें.SSB Constable Recruitment 2020 की अंतिम अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. यह अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSB Constable भर्ती 2020 की रिक्ति की जानकारी
- कांस्टेबल (ड्राइवर) (केवल मेल उम्मीदवारों के लिए) : 574 पद
- कांस्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट) : 21 पद
- कांस्टेबल (वेटरनरी) : 161 पद
- कांस्टेबल (आया) : 05 पद
- कांस्टेबल (कारपेंटर) : 03 पद
- कांस्टेबल (प्लंबर) : 01 पद
- कांस्टेबल (पेंटर) : 12 पद
- कांस्टेबल (टेलर) : 20 पद
- कांस्टेबल (कॉबलर) : 20 पद
- कांस्टेबल (गार्डनर) : 09 पद
- कांस्टेबल (कुक) मेल : 232 पद
- कांस्टेबल (कुक) फीमेल : 26 पद
- कांस्टेबल (वॉशर मैन) मेल : 92 पद
- कांस्टेबल (वॉशर मैन) फीमेल : 28 पद
- कांस्टेबल (बार्बर) मेल : 75 पद
- कांस्टेबल (बार्बर) फीमेल :12 पद
- कांस्टेबल (सफाई वाला) मेल : 89 पद
- कांस्टेबल (सफाई वाला) फीमेल : 28 पद
- कांस्टेबल (वाटर कैरियर) मेल : 101 पद
- कांस्टेबल (वाटर कैरियर) फीमेल : 12 पद
- कांस्टेबल (वेटर) मेल : 1 पद
SSB Constable भर्ती 2020 शैक्षणिक योग्यताएं
यदि कोई कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन के लिए इच्छुक या उम्मीदवार है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड सदस्य उत्तरण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए.
SSB Constable भर्ती 2020 आयु सीमा
- कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) : 21 से 27 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (पशु चिकित्सा) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (आया) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (कारपेंटर) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (प्लंबर) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (पेंटर) : 18 से 25 वर्ष
- कॉन्स्टेबल (अन्य) : 18 से 23 वर्ष
SSB Constable भर्ती 2020 आवेदन शुल्क
- SC/ST/ExSM/Female : Rs 0/-
- Gen/OBC/EWS : Rs 100/--
- Application Fee Can Be Paid Via Online QR Offline Mode
OBC/General/EWS के लिए रू 100 /- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इच्छा से अथवा, वेतन ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / भूतपूर्व सैनिक और महिला शुल्क के लिए नहीं. अथवा इनसे किसी प्रकार की सुध नहीं ली जाएगी
SSB Constable Recruitment 2020 महत्वपूर्ण अपडेट
नोटिफिकेशन डााऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Comments
Post a Comment