NIA Notification - LDC और MTS Recruitment 2021 Apply For 52 Posts
आयुष मंत्रालय के अधीन संसथान (NIA) ने LDC और MTS सहित अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. NIA द्वारा जारी किये गए भर्ती विज्ञापन के अनुसार मल्टी टास्किंग (MTS), लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) सहित अन्य 52 पदों पर नियुक्तियां होगी. इसके इच्छुक अथवा योग्य उम्मीदवार निश्चित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इसके लिए उमीदवारो को निअ की आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in आकर 17 फरवरी 2021 तक आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले पात्रता सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Post Details Of LDC MTS Bharti 2021
- ASSOCIATE PROFESSOR (KAYACHIKITSA): 1 POST
- LECTURER: 8 POSTS
- MUSEUM CURATOR: 1 POST
- PHARMACIST: 3 POSTS
- CATALOGUER: 1 POSTS
- LOWER DIVISION CLERK (LDC): 2 POSTS
- MULTI-TASKING STAFF (MTS): 36 POSTS
Educational Qualification For LDC MTC Bharti 2021
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर केवल वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष हो.
लोअर डिवीज़न क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी पास और अधिकतम आयु 27 वर्ष है.अन्य सभी पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएँ.
Application Fee for LDC MTC Bharti 2021
- एसोशिएट प्रोफेसर (कायाचिकित्सा) – 4000 रुपये
- लेक्चरर – 3500 रुपये
- म्यूजियम क्यूरेटर, फार्मासिस्ट, कैटलॉगर, लोवर डिविजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ – 4000 रुपये
How to Apply for LDC MTS Bharti 2020
उम्मीदवार एनआईए भर्ती 2021 अधिसूचना में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर मांगे गये डॉक्यूमेंट्स और डिमांड ड्राफ्ट के साथ 17 फरवरी 2021 तक इस पते पर जमा कराएं – डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, जयपुर – 302002
Important Links for LDC MTC Bharti 2021
Official Website - Click Here
Official Notification - Click Here
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Comments
Post a Comment