Bharat HP Indane Gas Susidy Status Kaise Check kare
Bharat HP Indane Gas Susidy Status Kaise Check kare: यह ज्यादातर उम्मीदवारों का प्रश्न रहता है और आपके हाथों में Bharat HP Indane Gas Subsidy आ रही है या नहीं आ रही के बारे में जानना चाहते हैं.आज हम आपको Bharat HP Indane Gas Subsidy चेक करने का एकदम सरल तथा सुगन तरीका प्रदान करेंगे.सब्सिडी का पैसा आपके द्वारा जोड़े गए खाते में पहुंच जाता है लेकिन कभी कारणवश पैसा खाते में नहीं पहुंच पाता तो हमें क्या चेक करना पड़ता है कि सब्सिडी प्राप्त हुई या नहीं अगर कोई जानता ही नहीं किया कैसे चेक करें तो वह इंसान सब्सिडी कैसे चेक कर सकता है इसलिए आज हम उन्हें बताएंगे कि सब्सिडी घर बैठे कैसे चेक करें.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Bharat HP Indane Gas Susidy Status Kaise Check kare
गैस एजेंसियों द्वारा सब्सिडी का पैसा हमेशा जोड़े गए बैंक खाते में पहुंचा दिया जाता है लेकिन कभी किसी कारण से पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आ पाता जिसके लिए आपको समय-समय पर अपनी सब्सिडी चेक करने की जरूरत रहती है लेकिन आप सब्सिडी चेक करना नहीं जानते आप चिंता ना करें आज हम आपको सब्सिडी चेक करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे यहां पर हम आपको बताएंगे कि Bharat HP Indane Gas Subsidy स्टेटस चेक करने के तरीके आपके किसी भी गैस एजेंसी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं. उपभोक्ता गैस एजेंसी सेंड एक ही नहीं होती सब अलग-अलग कंपनियों से गैस भरवाते हैं. इस कारण सब्सिडी चेक करने से पूर्व यह देख ले कि आपकी गैस कंपनी कौन सी है.
How to Check Bharat HP Indane Gas Subsidy Status
- किसी भी गैस कंपनी की सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको mylpg.in साइट पर जाना है.
- माय एलपीजी वेबसाइट पर तीन गैस कंपनियों के नाम होंगे आपने जिस कंपनी से गैस कनेक्शन लिया है उस कंपनी को सिलेक्ट करें.
- सिलेक्ट करते हैं आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जहां पर आपको ऑनलाइन फीडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुल कर आ जाएगा.
- जहां आपको आवश्यक जानकारियां देनी है. जिनमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपकी LPG आईडी महत्वपूर्ण है.
- अपनी एलपीजी आईडी डालते ही आपके एलपीजी संबंधित सारी जानकारियां मिल जाएगी जैसे की सब्सिडी की
- राशि कब डाली और कितनी राशि डाली यह सारी जानकारी आपको वहां पर उपलब्ध हो जाएगी ना ही आपको कहीं किस दुकान पर जाना होगा केवल घर बैठे आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
- अगर किसी भी कारणवश आप की सब्सिडी की राशि किसी दूसरे अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
आप ऑनलाइन स्टेटस चेक करने तथा शिकायत करने के बजाए इसका ऑफलाइन पता लगा सकते हैं.
अगर आपने बैंक खाते को एलपीजी आईडी चेक नहीं करवाया है तो आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का निवारण कर सकते हैं. और शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप 18002333555 कॉल कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment