HSSC Police Constable Bharti 2021 Notification for 7298 Vacancy HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

 HSSC Police Constable Bharti 2021: आप सभी को बता दें की HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के 7298 पदों के लिए भर्ती का  विज्ञापन जारी किया है .विज्ञापन में 5500 पद पुरुष कॉन्स्टेबल के, 1100 पद महिला कॉन्स्टेबल के और 698 पद महिला कॉन्स्टेबल HAP-DURGA-1 के रखे गए हैं. इस प्रकार हरियाणा पुलिस में कुल 7298 पदों पर भर्ती की जाएगी. हरियाणा पुलिस कांस्टेेबल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 रखी गई है. वही आप सभी को बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2021 रखी गई है. इस भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया official नोटिफिकेशन अवश्यय देखें.

HSSC Police Constable Bharti 2021 Notification for 7298 Vacancy

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

HSSC Police Constable Bharti 2021 Age Limit

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है. 

आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.

HSSC Police Constable Bharti 2021 Vacancy Details

1.Cat. No. 1 - 5500 Posts of Male Constable (General Duty)
(Gen=1980, SC=990, BCA=770, BCB=440, EWS=550, ESMGEN=385, ESM-SC=110, ESM-BCA=110, ESM-BCB=165)
2.Cat. No. 2 - 1100 Posts of Female Constable (General Duty)
(Gen=396, SC=198, BCA=154, BCB=88, EWS=110, ESM-GEN=77,
ESM-SC=22, ESM-BCA=22, ESM-BCB=33)
3.Cat.No. 3 - 698 Posts of Female Constable for HAP-DURGA-1.
(Gen=252, SC=125, BCA=97, BCB=56, EWS=70, ESM-GEN=49,ESM-SC=14, ESM-BCA=14, ESM-BCB=21)

HSSC Police Constable Bharti 2021 Educational Qualification

HSSC भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या समकक्ष रखी गई है.

  1. The candidate must have passed 10+2 or its equivalent from a recognized education Board/Institution for all the categories.
  2. Matric with Hindi or Sanskrit as one of the subjects or higher education.
HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के 7298 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी


HSSC Police Constable Bharti 2021 Application Fee

  1. पुरुष और हरियाणा से बाहर के राज्य की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 100/- रहेगा.
  2. हरियाणा की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 50/- रहेगा
  3. अन्य सभी आरक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए  25/- और महिलाओं के लिए 13/- आवेदन शुल्क रहेगा
  4. एक्स सर्विसमैन हरियाणा के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रहेगा

HSSC Police Constable Bharti 2021 Important Dates And Links

Start HSSC Police Constable form

11 January 2021

Last date Online Application form

10 February 2021

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in