Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale

Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale: बहुत लोगों के मन में अपनी गाड़ी के नंबर से उसकी जानकारी पाना चाहते हैं.क्योंकि कार, बाइक, फोटो, ट्रैक्टर, बस आदि सभी हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं. हर एक व्यक्ति अब घर बैठे अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस, गाड़ी का नाम, मालिक का नाम,किस आरटीओ रजिस्टर है, रजिस्ट्रेशन की दिनांक क्या है, फिटनेस अथवा प्रदूषण इत्यादि सभी जानकारियां घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.अब कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के नंबर की सहायता से यह सभी जानकारियां प्राप्त कर सकता है.

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale

किसी भी वाहन की जानकारियां हम दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं. पहला एक के माध्यम से तथा दूसरा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से. आज हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऐप का नाम तथा उससे सारी जानकारी कैसे प्राप्त करें, यह सभी प्रोसेस बताएंगे.

  1. mParivahan App के माध्यम से.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से.

mParivahan App Ke Madhyam Se Gadi Ki Jankari Kaise Pata Kare

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से mParivahan ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है.
  2. ऐप को खोलने के बाद आपको आरसी का चयन करना है.
Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale
  1. उसके बाद आपके सामने गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा.
  2. वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना है उसके बाद सर्च पर क्लिक कर देना.
  3. क्लिक करने के बाद गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

Website Ke Madhyam Se Gadi Ki Jankari Kaise Pata Kare

  1. सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन करें.
  2. उसके बाद “RC Status” ऑप्शन पर क्लिक करें. 
Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale
  1. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  2. वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालकर कैप्चा कोड भर देना है.उसके बाद “Vahan Search” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form