PAN Card Kaise Banaye 2021 घर बैठे बनाये 10 मिनिट में पैन कार्ड
PAN Card Kaise Banaye 2021 घर बैठे बनाये 10 मिनिट में पैन कार्ड: आयकर विभाग ने इसके लिए कुछ नई सुविधा पेश की है जिसके तहत हम अपने आधार कार्ड से घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं और सरकार ने पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखी है आपको पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए कंप्यूटर की दुकान या ईमित्र केंद्र पर जाना पड़ता था लेकिन हमने पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जानकारियां नीचे दी गई है और एक लिख भी दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट पैन कार्ड बना सकते है.भारत सरकार ने पैन कार्ड की समस्या को देखते हुए उसका समाधान कर दिया है.
पहले हर व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाने के लिए लगभग 2 पेज का फार्म भरना पड़ता था और पैन कार्ड बन कर आने के लिए महीनों का इंतजार करना पड़ता था.हर एक व्यक्ति अब घर बैठे अपने मोबाइलया लैपटॉप से सिर्फ 10 मिनट में अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.आप यह प्रोसेस ईमित्र से भी करवा सकते हैं लेकिन वहां से पैन कार्ड आने में बहुत समय लग जाता है.क्योंकि ईमित्र से मंगवाने पर वहां से यह डाक के द्वारा आता है जिस में बहुत समय लग जाता है.इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से इंस्टेंट 10 मिनट में पैन कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं.
PAN Card Kaise Banaye 2021
पैन कार्ड आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है, जिससे हम भारत का प्रत्येक नागरिक भारत सरकार को अपने कर का भुगतान करते हैं. आप सभी E-PAN कार्ड का उपयोग नॉरमल पेन कार्ड की तरह सभी स्थानों पर उपयोग में ले सकते हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
PAN Card Banane Ke Liye Jaruri Documents
पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. जब आप एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए Pan Service Unit की वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर भी आपको बहुत से डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता रहती है. आपको डॉक्यूमेंट के तौर पर पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ यानी आपके निश्चित पते का सबूत, जन्म प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना होता है.आपको सभी डॉक्यूमेंट की एक ही स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत रहेगी.
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ पत्ते का सबूत
- जन्म प्रमाण पत्र
- फोटो
1.पहचान पत्र
PAN Card Kaise Banaye 2021 पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पहचान पत्र के तौर पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है, जिन की सूची अन्य नीचे दे दी है.
- पासपोर्ट.
- आधार कार्ड.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- फोटो वाला राशन कार्ड.
- आर्म्स लाइसेंस.
- फोटो वाला पहचान पत्र.
- फोटो वाला पेंशन कार्ड.
- सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड.
- पहचान पत्र सर्टिफिकेट.
2.ऐड्रेस प्रूफ (पते का सबूत)
आपको अपने फोटो आईडी के साथ आपका एड्रेस जहां पर आप रहते हैं उसका प्रूफ भी देना होता है, आप इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट आप के फॉर्म के साथ दे सकते हैं-
- आधार कार्ड.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- वोटर आईडी कार्ड.
- पासपोर्ट.
- पोस्ट ऑफिस पासबुक( जिसमें आवेदक का पता दिया हो).
- एड्रेस सर्टिफिकेट (सांसद/ विधायक/ पार्षद/ किसी गजटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ).
- एलॉटमेंट लेटर ऑफ अकोमोडेशन (3 साल पुराना नहीं होना चाहिए).
- पोस्ट ऑफिस पासबुक( जिसमें आवेदक का पता हो).
- प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर.
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट (सरकार द्वारा जारी किया गया).
3.जन्म प्रमाण पत्र
आपको ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ आपकी जन्म तिथि का भी सबूत देना होता है जिसके लिए आपके डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के तौर पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं-
- जन्म प्रमाण पत्र.
- 10th क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट.
- मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथपत्र ( उसमें जन्मतिथि हो).
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट.
- पासपोर्ट.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
4.फोटो
आपको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र के साथ आपकी दो तस्वीर भेजनी होगी.
How To Make PAN Card At Home In 10 Minutes
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी ब्राउज़र को खोल लेना है. ब्राउज़र खोलने के बाद आपको गूगल पर जाकर "Income Tax India" सर्च करना है.उसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है.
- वहां पर जाकर आपको “Instant PAN Through Aadhar” पर क्लिक करना है.जैसा नीचे बताया गया है.
- उसके बाद उस फॉर्म में अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड डालने के बाद नीचे I Conform पर टिक करके “Generate Aahadr OTP” पर क्लिक करना है.
- आपके आधार के साथ रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालकर "Validate Aadhar OTP & Continue” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके समक्ष आधार कार्ड वाले व्यक्ति की सारी जानकारी खुल जाएगी.वहां पर सारी जानकारी पूर्णतया चेक करने के बाद "I Accept That” ऑप्शन पर टिक करके आपको “Submit Pan Request” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- आपकी स्क्रीन पर दिख रहे पेज पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जाएगा जिसमें "Thank You Are Valaditing Your Details" लिखा होगा.
- उसके ठीक नीचे आपको “Acknowledgment Number” या “PAN Request Number” दिखेगा.आप सभी को यह नंबर कहीं पर सेव अथवा लिख लेना है.
- सारे प्रोसेस करने के बाद आपको 10 मिनट तक इंतजार करना है. 10 मिनट बाद आपको “Check Status” बटन पर क्लिक कर देना है.क्लिक करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड डाउनलोड करने का पेज खुल जाएगा जहां पर आपका अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर “Submit” पर क्लिक कर देना.
- सारी जानकारियां पढ़ने के बाद जब आप सबमिट करते हैं तब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
- OTP सबमिट करने के बाद आपके सामने “Download PAN” का ऑप्शन आ जाएगा.
- उस पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- पैन कार्ड पीडीएफ रूप में डाउनलोड हो जाएगा. जिसे आप को ओपन करना है तथा ओपन करते हुए आपसे एक Password पूछा जाएगा.
- आपको पासवर्ड के रूप में अपनी जन्म दिनांक डालनी है.
- जैसे किसी व्यक्ति की जन्म दिनांक 01 जनवरी 1998 हो, तो उसे पासवर्ड के रूप में 01011998 डालना होगा.
- पासवर्ड डालते ही आपका आधार कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप प्रिंट भी करवा सकते हैं.
Comments
Post a Comment