Rajasthan Voter ID Card 2021 Download Online अब घर बैठे करे डाउनलोड


Rajasthan Voter ID Card 2021 Download Online: Aadhar Card और बाकी सभी Documents की तरह Voter ID Card भी आज से डिजिटल हो चुका है. कानून मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने Voter ID Card के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से अपना Voter ID Card डाउनलोड करपाएंगे.सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद आप सभी अपना Voter ID Card अपने आधार Card की तरह ही ऑनलाइन घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.Election Commission of India ने अपने अधिकारियों द्वारा यह बताया है कि ई- इलेक्टरफोटो पहचान पत्र निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डीजल वर्जन है. इसे डिजिटल लॉकर जैसे अत्यंत सुरक्षित माध्यमों में सैफ रखा जाएगा.





  • Law Minister Shri Ravi Shankar Prasad has started the electronic version of Voter ID Card.Like you can download your voter id card from your mobile phone or computer.




How To Download Raj. Voter Id Card 2021 Online At Home




How To Download Raj. Voter Id Card 2021 Online At Home





इस कार्य के लिए आपको आपको कहीं भी भटकना नहीं होगा. Voter ID Card के इस डिजिटल वर्जन को पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) प्रारूप में प्रिंट करवाया जा सकता है.चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमान रवि शंकर प्रसाद ई-इपिक कार्यक्रम की शुरूआत  करने जा रहे हैं और पांच नये मतदाताओं को ई-इपिक और निर्वाचक फोटो पहचान पत्र वितरित  किए जाएंगे.





हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





Voter ID card Should Link to Mobile Number





चुनाव आयोग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज होना चाहिए.





  • यदि आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं करवाया गया है तो शीघ्र ही दर्ज करवाएं.
  • आपको अपने वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते समय मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होता है.
  • जब आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाएगा तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा.
  • उसके तुरंत बाद OTP/One Time Password के माध्यम से e-EPIC ऐप मोबाइल में डाउनलोड कर रजिस्टर कर पाएंगे.
  • उस ऐप के माध्यम से आप अपना Voter ID Card डाउनलोड कर पाएंगे.




Download Rajasthan Voter ID Card 2021





App द्वारा डाउनलोड किए गए Voter ID Card का प्रिंट करवाएं. वोटर आईडी कार्ड पहुंचने में समय लग सकता है. सरकार द्वारा दस्तावेजों को शीघ्र पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है. अभी तक केवल पैन Card, आधार तथा ड्राइविंग लाइसेंस ही डिजिटल मोड में उपलब्ध होते थे लेकिन अब Voter ID Card भी डिजिटल मोड में उपलब्ध होगा.आप सभी को बता दें कि 25-31 जनवरी के मध्य प्रथम चरण में, केवल नए मतदाता जिन्होंने अपने Voter ID Card के लिए आवेदन किया है.





चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नंबर पंजीकृत किए हैं, वे अपने डिजिटल Voter ID Card डाउनलोड कर सकेंगे. अगर किसी भी मतदाताओं के पास अपना फोन नंबर  Voter ID Card से लिंक नहीं है, उन्हें डाउनलोड सुविधा का लाभ उठाने के लिए इसे लिंक करना होगा. आपको  ऑनलाइन डिजिटल Voter ID Card पीडीएफ प्रारूप में होगा. नए मतदाताओं को अपने Voter ID Card की हार्ड कॉपी भी मिल जाएगी.डिजिटल Voter ID Card डिजीलॉकर पर स्टोर किए जा सकते हैं. यह डिजिटल Voter ID Card में एक सुरक्षित QR कोड होगा जिसमें फोटोग्राफ और जनसांख्यिकी होगी ताकि उन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सके।





How To Download Digital Voter Cards Online 2021





  • सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/Account/Login को ओपन करनी है.
  • ध्यान रहे कि आप उसमें लॉगइन रहे.
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा.
  •  आप अपना अकाउंट मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से कर सकते हैं. 
  • यदि आपका अपना खाता है, तो आप लॉग इन करें और ई-ईपीआईसी के विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
  • मतदाता आईडी Card डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी को सुबह 11.14 बजे से उपलब्ध होगी.

Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

State Bank Zero Balance Account Opening Online : घर बैठे SBI मे खोले अपने Zero Balance Account, ये है पूरी प्रक्रिया?

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in