Posts

Showing posts from December, 2020

राजस्थान का उत्तर- दक्षिणी-पूर्वी पठार लावा प्रदेश अथवा हाड़ौती का पठार आदि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

Image
उत्तर- दक्षिणी-पूर्वी पठार लावा प्रदेश अथवा हाड़ौती का पठार - राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र एक सुनिश्चित भौगोलिक इकाई है जिसे हाड़ोती के पठार' के नाम से जाना जाता है। इसके अन्तर्गत कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिला शामिल किया गया है । इसका विस्तार 23°57' से 25°27' उत्तरी अक्षांश एवं 75°15 से 77°75’ पूर्वी देशान्तर तक पाया जाता है । यह सम्पूर्ण प्रदेश 24,185 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में है। इस प्रदेश की पूर्वी-दक्षिणी एवं दक्षिणी-पश्चिमी सीमाएँ मध्य प्रदेश राज्य से लती हैं जबकि उत्तरी एवं उत्तरी-पश्चिमी सीमाएँ क्रमश:सवाई माधोपर.टोंक,भीलवाड़ा एवं तौडगढ़ जिलों की सीमाओं से संयुक्त है । विस्तृत भौगोलिक अध्ययन की दृष्टि से हाड़ौती पठार का विवेचन निम्नलिखित बिन्दुओं के अन्तर्गत किया गया है- 1. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि - यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हाडौती के पठार के तिहास ने इस प्रदेश के भौगोलिक स्वरूप का निर्धारण किया है। वस्तुतः इस प्रदेश में तिहास तथा भूगोल एकाकार हो गये हैं जिसके फलस्वरूप यह प्रदेश राजस्थान का एक आदर्श भौगोलिक प्रदेश बन गया है। इसमें शामिल भूतपूर्व तीनों रा

खानवां के युद्ध के परिणाम,युद्ध में राणा सांगा के पराजय के कारण और सम्पूर्ण युद्ध से जुड़ी जानकारी -The War of Khanava

Image
(1) बाबर द्वारा राणा सांगा पर विश्वासघात का आरोप लगाना - बाबर ने अपनी कथा 'बाबरनामा' में राणा सांगा पर सन्धि करने और विश्वासघात करने का आरोप लगाया। हमने इब्राहिम लोदी को परजित किया और दिल्ली व आगरा पर अधिकार स्थापित किया लेकिन वह उफिर (सांगा) अभी तक नहीं आया।धौलपुर और बयाना पर अधिकार कर लिया जबकि सन्धि की शर्तों के अनुसार ये प्रदेश उसे (राणा को) ही था। मिलने चाहिए। अतः दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध सैनिक तैयारी में जुट गए। (2) राणा सांगा और बबर की महत्वाकांक्षाओं का पालन - बबर और राणा सांगा दोनों ही अत्यधिक महत्वाकांक्षी मानसिकता वाले थे। राणा सांगा ने अपमान में ही नहीं अपितु पूरे उत्तरी भारत में अपनी शूरवीरता और पराक्रम की धाक स्थापित कर रखी है।] अत: बाबर राणा सांगा की शक्ति का दमन किए बिना उत्तरी भारत में अपना प्रभुत्व स्थापित नहीं कर सकता था। दूसरी ओर राणा सांगा भी बाबर के उत्तरी भारत में बढ़ते हुए प्रभाव से चिन्तित था। डॉ.जी.एन.शर्मा का कथन है कि दोनों शत्रु एक-दूसरे की शक्ति के परिवर्द्धन से भयभीत थे। दोनों का उत्तरी भारत में एक साथ रहना वैसा ही था जैसे एक म्यान में द

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021 Apply Online Application From For 210 Vacances

  Indian Navy SSC Officer Recruitment 2020 Apply online Application From Fro 210 Vacancy आप सभी को बता दें कि भारतीय नौसेना ने एसएससी ऑफिसर के 210 पदों पर विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021 के आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं जिस के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तक रहेगी. Indian Navy SSC Officer Recruitment भर्ती 2020 में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड जरूर करें. इसके साथ ही आपको समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को open करते रहना है. Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021 Vacancy Details आप सभी को बता दें कि SSC (Short Service Commission) के विभिन्न पदों के लिए कुल 210 रिक्तियां जारी की गई हैं।भारतीय नौ-सेना की सरकारी वेबसाइट पर पंजीकरण कराने पर आयु और शिक्षा के आधार पर अविवाहित पुरुष

Indian Airforce AFCAT Notification 2020-21 Onlice From इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2020

Image
 Indian Airforce AFCAT Recruitment 2020-21 Online From Apply: आप सभी को बता दें कि इंडियन एयरफोर्स दवारा विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंडियन एयरफोर्स कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पदों की संख्या 238 दी गई है. इन पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.इस भर्ती प्रक्रिया के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि में ऑनलाइन भरवा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2020 को शुरू होंगे. उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार ध्यानपूर्वक देख लें उसके बाद ही आवेदन करें. हम आपको इस संपूर्ण भर्ती के बारे में आर्टिकल के माध्यम से कुछ जानकारी प्रोवाइड करवा रहे हैं जो आप देख सकते हैं. शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं -  Click Indian Airforce AFCAT Recruitment 2020 Application Fee's इंडियन एयरफोर्स की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ढाई ₹100 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. जिसे आप बैंक चालान के माध्यम से जमा करवा सकते हैं. NCC s

NIRDPR Panchayati Raj Recruitment 2020 Notification For 510 Vacancy Apply Online From

Image
  NIRDPR Panchayati Raj Recruitment 2020 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज ने कोऑर्डिनेटर, फेलो, रिसोर्स पर्सन और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से nirdpr.org.in पर 29 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.लगभग 510 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 250 रिक्तियां यंग फेलो के लिए हैं, 250 क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन के लिए हैं और 10 स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के लिए हैं। आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण की जांच करें। हमने इससे संबंधित प्रासंगिक अधिसूचना नीचे प्रदान की है। शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं -  Click NIRDPR Panchayati Raj Recruitment 2020 Total Post State Programme Coordinator - 10 Posts Young Fellow - 250 Posts Cluster Level Resource Person - 250 Posts NIRDPR Panchayati Raj Recruitment 2020 State Programme Coordinator - 30 – 50 years Young Fellow - 21 – 30 Years Cluster Le