How to Update Aadhar Card Address, Mobile Number, DOB: How to update or correct details in Aadhaar card
How to Update Aadhar Card (DOB,Address,Name etc.): अगर आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर,एड्रेस,फोटो,नाम अपडेट करवाने की सोच रहे है तो बिलकुल परेशान न हो क्योंकि आप सभी अपने घर बैठे भी आधार में गलत जानकारी को अपडेट कर सकते है.UIDAI द्वारा यह सुविधा बंद कर दी गयी थी जिसमे केवल आप अपना आधार एड्रेस ही अपडेट करवा पाते थे लेकिन आप सभी के लिए यह एक सुनहरा मौका है,क्योंकि UIDAI ने यह सुविधा पुनः प्रारम्भ कर दी है.आधार कार्ड एक महत्वपूर्णदस्तावेज बनाता जा रहा है.यह आपका आइडेंटिटी प्रूफ बन गया है.पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ के लिए,अलग-अलग भर्ती के फॉर्म भरने के लिए पेन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती थी,लेकिन अब यह सब एक कार्ड से भी संभव है जिस कारण भारतीयसरकार ने आधार कार्ड बनवाने की योजना शुरू की जो लगभग पूर्ण हो चुकी है.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
आधार एक 12-डिजिट का यूनिक आइडेंटिटी फिकेशन नंबर है,जिसे समय के साथ-साथ अपडेट करवाना जरुरी हो जाता है.अगर आप सभी भी अपने आधार में कुछ भी अपडेट कहना चाहते है तो उसका उपाय नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.अगर आप को इसमें कोई भी कठिनाई लगाती है तो आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जा सकते है.
How To Update Online Aadhar Card DOB, Address, Mobile Number
OTP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
- सर्वप्रथम आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ को खोलना होगा.
- वहां पर अपना मोबाइल नंबर भरकर तथा कैप्चा कोड भरकर एंटर करे और "Send OTP" पर क्लिक करे.
- उसके बाद प्राप्त OTP को दिए और दिए गए बॉक्स में भर दे और "Submit OTP & Proceed" पर क्लिक कर दे.
- आगे एक पेज खुलेगा जिसमे आपको "Update Aadhar" पर क्लिक करना है.
- आगे आपके सामने नाम,आहार नंबर,रेजीडेन्स टाइप और क्या आप आधार अपडेट करवाना चाहते है.प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे.
- वहां पर आपको अनिवार्य विकल्पों को भर कर "What do you want to update" सेक्शन में मोबाइल नंबर का चयन करे.
- उसके बाद अगले पेज में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरे.सभी जानकारियां भरने के बाद "Send OTP" पर क्लिक करे और OTP वेरीफाई कर दे.
- आप सभी को भरी गयी जानकारियों का पुनः निरीक्षण कर लेना है और फिर "Submit" पर क्लिक करना है.
- अंत में आपको अप्पोइटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन प्राप्त होगी.
OTP के बिना आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click How to change Address in Aadhar card?
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां "Address Update Request(Online)" के ऑप्शन पर Click करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,उसमें नीचे "Proceed" पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने पेज खुल जाएगा, उसमें आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद "Send OTP" पर Click करें.
Comments
Post a Comment