CISF ASI Recruitment 2021: 690 Vacancies for Assistant Sub Inspector Posts

CISF ASI भर्ती 2021 690 सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए रिक्तियां , CISF ने सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के माध्यम से सहायक उप निरीक्षकों के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 690 भर्ती की अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार सब इंस्पेक्टर के कुल 690 पदों पर भर्ती की जाएगी इस भर्ती के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2020 से 5 फरवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. सीआईएसएफ भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है तथा साथ ही इस की शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. वह उम्मीदवार जो हेड कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन/जीडी कांस्टेबल के पद पर 5 साल तक काम कर चुके हो वह इसके लिए एलिजिबल माने जाएंगे. इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन देखना ना भूलें.

CISF ASI Recruitment 2021 Post Details

जनरल/ओबीसी: 536 पोस्ट

एसटी: 51 पोस्ट

एससी: 103 पोस्ट

टोटल: 690 पोस्ट

CISF ASI Recruitment 2021 Age Limit 

सब इंस्पेक्टर अर्थात उप निरीक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है. सरकार द्वारा आरक्षित वर्गो जैसे अनुसूचित जाति ईको नियमानुसार छूट दी है.

इस भर्ती के लिए आयु की गणना 420 को आधार मानकर ही की जाएगी.

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

CISF ASI Recruitment 2021 Educational Qualification

सीआईएसफ निरीक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक रखी गई है.

Clean Record: The Candidate Must Have Good Or Above Good ACRs For Last 05 Years And Should Have Unblemished Service Record Till The Issue Of Offer Of Appointment.


CISF ASI Recruitment 2021 Physical Details

Height and Chest:-

Category

  1. Height: Male/Female

  • Chest: Only Male

  • UR/OBC/SC

    Male: 170 cm

    Female: 157cm

    80-85 cm

    ST

    Male: 162.5 cm

    Female: 154 cm

    82 cm


    Physical Test:-
    1.Male -
    1. 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में
    2. 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
    3. उच्च कूद 3.9 फीट 3 अवसरों में
    4. लॉन्ग जंप 12 फीट 3 चांस में
    5. शॉट पुट (16 एलबीएस) 14.8 फीट 3 चांस में
    2.Female -
    1. 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में
    2. 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
    3. हाई जंप 3 पैर 3 चांस में
    4. लंबी कूद 9 फीट 3 अवसरों में

              CISF ASI Recruitment 2021 Selection Process

              The selection of the candidates will be done on the basis of service records, written exam, physical standard test, physical efficiency test, detailed medical exam. The final selection will be done on the basis of the merit list to the provision.

              1. Physical Efficiency Test
              2. Physical Standard Test
              3. Detailed Medical Exam
              4. Written Exam
              5. Service Record Check

              CISF ASI Recruitment के लिए लिखित परीक्षा में OMR (Optical Mark Reading) आधारित प्रश्न पत्र शामिल किए हैं.200 अंकों वाले कई विकल्पों के साथ एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होना चाहिए की अवधि 3:30 घंटे होगी.

              अभ्यर्थियों अथवा उम्मीदवारों का मूल्यांकन नामांकित के आधार पर किया जाएगा

              संख्यात्मक क्षमता: 50 अंक

              सामान्य बुद्धि और तर्क: 50 अंक

              समझ और संचार कौशल: 50 अंक

              सामान्य जागरूकता और व्यवसायिक ज्ञान: 50 अंक

              शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

              CISF ASI Recruitment 2021 Important Links And Dates

              भर्ती के लिए उम्मीदवार अथवा अभ्यर्थी को एप्लीकेशन के साथ मैं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आकर सीआईएसएफ के अपने जोनल डीआईजी को 5 फरवरी 2021 के पहले भेजने होंगे भर्ती की संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने या प्राप्त करने के लिए सीआईएसएफ की वेबसाइट को विजिट जरूर करें. और आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध करवाया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.


              Notification Date

              31 December 2021

              Last Date Of Application Form

              05 February 2021

              Official Notification

              Click Here

              Official Website

              Click Here

              Comments

              Popular posts from this blog

              Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

              SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form