Rajasthan Forest Guard Syllabus 2021 Syllabus: RSMSSB Forester Exam Pattern यहाँ से देखे
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वनरक्षक और वनपाल के लिए सीधी भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर-7 जानवरी 2021 तक भरे जाने थे लेकिन आवेदन तिथि राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर 22 जनवरी 2021 तक कर दी गई है.वनपाल के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी पास और वनरक्षक के लिए के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वि पास रखी गयी है.वनरक्षक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गयी है.वहीं वनपाल के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष राखी गयी है.
Note: राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस अभी जारी नहीं हुआ लेकिन हम पिछली भर्ती के आधार पर ही बता रहे है.हम आशा करते है की नया सिलेबस राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Rajasthan Forest Guard Syllabus 2020 RSMSSB Forester Exam Pattern
राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.यह परीक्षा 100 अंको की होगी,जिसका कुल समय 90 मिनट्स है.इसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य योगयता के प्रश्न पूछे जायेंगे.
- Written Examination
- Physical Efficiency Test
- Medical Test
- Document & Character Verification
राजस्थान फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई करने के पश्चात मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस अभी जारी नहीं हुआ है इसलिए आपसे निवेदन है की आप सामान्य योग्यता और सामान्य अध्ययन की तयारी जारी रखे.
Rajasthan Forest Guard Physical Test 2020
For Females
उम्मीदवार से आशा है है की और जानकारी पाने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखे.
Rajasthan Forest Guard Syllabus 2020
- Current Events - Rajasthan, National, International.
- General Science.
- Physics.
- Chemistry.
- Science Technology.
- General Polity.
- Geography - Rajasthan, India.
- Indian History.
- Indian National Movement.
- Culture Heritage - Rajasthan, India.
- Indian Economy.
- Art.
- Literature etc.
- Mathematics
- Number System.
- Profit and Loss.
- Ratio and Proportions.
- Simplification.
- Decimal Fractions.
- Percentages.
- Simple Compound Interest.
- Time and Work.
- Data Interpretation etc.
- Average.
- Mixtures Allegations.
- HCF LCM.
- Time and Distance.
- Problems on Ages.
- Time Ratio.
- General Intelligence
- Syllogistic Reasoning.
- Clocks Calendars.
- Analogies.
- Visual Memory.
- Number Series.
- Non-Verbal Series.
- Directions.
- Alphabet Series.
- Coding-Decoding.
- Arithmetical Reasoning.
- Cubes and Dice.
- Blood Relations.
- Arrangements.
- Number Ranking.
- Mirror Images.
- Embedded Figures etc.
Comments
Post a Comment