RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेबस 2021


RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेबस 2021: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 लगभग 2261 शिक्षक पदों पर की जाएगी. बताया जा रहा है कि अभी ग्राम सेवक भर्ती में 1426 पद और जोड़े जा सकते हैं. जिसके अनुसार कुल 3600 से अधिक पदों पर ग्राम सेवक की भर्ती राजस्थान में हो सकती है. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है जो जल्द ही जारी होने वाला है. बहुत से लोगों का यह प्रश्न रहता है कि RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 का Syllabus कैसा रहेगा.





हमारे द्वारा उपलब्ध करवाया गया सिलेबस पिछली भर्ती पर आधारित है. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए नवीनतम सिलेबस जल्द ही जारी किया जाएगा जिसके साथ एग्जाम पैटर्न भी उपलब्ध करवाया जाएगा.यह सब कुछ राजस्थान ग्राम सेवक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें. 





RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2021





राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का सिलेबस भी किया गया है.बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इसका सिलेबस जारी कर दिया जाएगा. सिलेबस देखने  तथा उसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम नीचे उपलब्ध करवा देंगे जो ऑफिशल सिलेबस जारी होने के दिन एक्टिवेट हो जाएगा. जहां से आप राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का सिलेबस देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 लगभग 3600 पदों पर की जा सकती. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.हमारे द्वारा उपलब्ध करवाया गया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पिछली भर्ती पर आधारित है. जिसके द्वारा उम्मीदवार अपनी आगामी तैयारी भर्ती के लिए जारी रख सकता है.





इस की शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी जानकारियां नीचे उपलब्ध करवा दी गई है.राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे.





RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेबस 2021




हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 Education





Qualifications





Graduation from any university established by law or its equivalent qualification declared by the government.
OR
"O" level or higher-level certificate course conducted by the Department of Electronics Accreditation of Computer Course (DOEACC) under the control of the Department of Electronics, Government of India.
OR
Computer Operator and Programming Assistant (COPA) / DATA Preparation and Computer Software (DPCS) certificate held under the National Council of Vocational Training Scheme (National COSIL) / State Council (State COSIL).
OR Diploma in Computer Science / Computer Application from a University established by Law in India or an institution recognized by the Government.
OR
Diploma in Computer Science and Engineering from a government-recognized polytechnic institution.
OR
Certificate course in Rajasthan State Certificate in Information Technology (RS-CIT) information Technology run by Vardhman Mahaveer Khula University Kota under the control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.





RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2020





प्रश्न पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे-





  1. सामयिक विषय: राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीड़ा.
  2. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन:
    • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर.
    • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन.
    • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक
    • खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा. अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं.
    • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन. वन्य जीव एवं सरंक्षण.
  3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास: राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं. वृहत् उद्योग. जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था.
  4. इतिहास और संस्कृति: निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति-
    • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
    • बोलिया और साहित्य
    • संगीत, नृत्य और रंगशाला
    • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ.
    • हस्तशिल्प मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित.
  5. साधारण मानसिक योग्यता.
  6. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  7. अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की).
  8. राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा.
  9. कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान.




RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus Exam Pattern & 2021





  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी.
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • मूल्यांकन में ऋण आत्मक अंकन किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक बटे तीन (1/3) अंक काटे जाएंगे.
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे.




RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus 2021 Important Links





RSMSSB Gram Sevak Bharti Previous Syllabus Click Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus PDFComing Soon
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in








हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here


Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form