RTE Admission Rajasthan 2021 | Apply Online, आरटीई राजस्थान प्रवेश


RTE Admission Rajasthan 2021 आरटीई राजस्थान ऐडमिशन 2021 के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने निबंध वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है. इसके तहत अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे को पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत इस वित्त वर्ष 2021 में छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन 2021 (RTE Online Rajasthan registration of students 2021) को आयोजित  किया जा रहा है.





ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 10 मई से 31 मई 2021 तक रहेगी. इसमें प्रवेश की वरीयता क्रम तय करने के लिए 4 मई को लॉटरी निकाली जाएगी. इस बार RTE Admission Rajasthan 2021 में अभिभावक अपने आवेदन पत्र में 5 स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं.पिछले समय यह 15 स्कूलों तक था. आप सभी को बता दें कि इस बार स्कूलों में रिपोर्टिंग भी ऑनलाइन माध्यम से होगी.अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.





 RTE Rajasthan School Admission Form 2021 





यह उन छात्रों के लिए बहुत ही शानदार अवसर है जो प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. आरटीई राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान प्रवेश 2021 को शुरू करने जा रहे हैं. राजस्थान आरटीई प्रवेश 2021 के  इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते हैं तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.  इसके अंतर्गत  बच्चों को 25  प्रतिशत आरक्षण कोटा भी दिया जा रहा है.Rajasthan RTE 2021  मैं प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद बच्चों को लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा.  आप सभी को बता दें कि जिन बच्चों का नाम लिस्ट में आएगा उन्हें ही आरटीई राजस्थान ऐडमिशन 2021 में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके अंतर्गत कक्षा 8 तक बच्चा निशुल्क अध्ययन कर सकता है.





 RTE Rajasthan School Admission Age Limit 





बच्चों को प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष तक होनी चाहिए.  आयु की गणना 31 मार्च 2021 को आधार मानकर की जाएगी.





हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





आरटीई राजस्थान ऐडमिशन 2021 पात्रता महत्वपूर्ण दस्तावेज





  •  आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए.
  •  बच्चे के माता-पिता की वार्षिक आय ₹100000 से कम होनी चाहिए.
  •   बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन,  जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
  •   माता पिता और बच्चे का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • SC, ST  केटेगरी जाति प्रमाण पत्र
  •  बीपीएल कार्ड , (केंद्र, राज्य सूची)
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज बच्चे की फोटो




RTE Rajasthan School AdMISSION fORM 2021-22 Online





आप सभी को बता दें कि Rajasthan RTE 2021 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. आप अपना आवेदन आरटीई ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करते समय आवेदन करता को संपूर्ण जानकारियां ध्यान से सबमिट करनी होगी. इसमें आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज करना है वह आपके पर्सनल नंबर हो या  वैलिडनंबर हो. संपूर्ण आवेदन पत्र ध्यान से पढ़ने के बाद उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें. अगर आप यह आवेदन  खुद नहीं भर सकते हो तो नजदीकी ईमित्र सहायता केंद्र पर जा सकते हैं. 





RTE Admission Rajasthan 2021 Apply Online आरटीई राजस्थान ऐडमिशन 2021




How to Apply Online Form RTE Admission Rajasthan 2021 





  • सबसे पहले आवेदक  ऑफिशियल वेबसाइट rte.raj.nic .in को विजिट करें.
  •  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद  ‘’छात्र ऑनलाइन आवेदन’’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट संकलन करें.
  •  इसमें अभिभावक विद्यार्थी में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन में अपने परी क्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं.
  •  आवेदन अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य  कर ले.




Important Links 





Start RTE Rajasthan School Admission Form10-05-2021 
Last Date Admission Form31-05-2021 
RTE Lottery Date 2021 04-06-2021
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here




हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

State Bank Zero Balance Account Opening Online : घर बैठे SBI मे खोले अपने Zero Balance Account, ये है पूरी प्रक्रिया?

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in