RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form


RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form: राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर दवारा राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आरपीवीटी 2021)  नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है .राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट RPVT 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से 25 मई 2021 तक किए जा सकते हैं. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लेट फीस के साथ 26 मई से 1 जून 2021 तक सबमिट कर सकते हैं. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट आरपीवीटी 2021 के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई 2021 को जारी  किए जाने की संभावना है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को अनिवार्य देखें उसी के बाद आवेदन सबमिट करें.





हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test  2021 Education Qualification





  • आवेदक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, के केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  •  सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 50% अंक  अनिवार्य होगा.
  •  अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के  आवेदकों को 12वीं में न्यूनतम 47.5%अंक प्राप्त होना अनिवार्य है




RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test 2021 Age Limit 





 राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होगी. जबकि अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.





Rajasthan Pre Veterinary 2021 Test Application Fee





RPVT Rajasthan Pre Veterinary 2021 के लिए उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क ₹3000 रखा गया है.  जबकि लेट फीस में आवेदन करते हैं तो उम्मीदवारों हेतु ₹6000 आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे.





 RPVT Rajasthan Pre Veterinary Test 2021 Admit Card 





राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट आरपीवीटी 2021 के लिए प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड 23 जुलाई 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.  आरपीवीटी 2021  के लिए परीक्षा का आयोजन बीकानेर,  जयपुर और उदयपुर होगा. जबकि इसकी परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को  किया जाएगा.





RPVT Rajasthan Pre Veterinary Test 2021 Result Date





राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 की आंसर की 13 अगस्त 2021 को जारी की जा सकेगी. फिर इसकी  ओएमआर शीट की कॉपी उम्मीदवार 20 अगस्त 2021 तक देख सकेंगे. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 आरपीवीटी 2021 का रिजल्ट 27 अगस्त 2021 को जारी किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट को  बार-बार पर विजिट करते रहे.





Important Links





Start RPVT 2021 Online Form16 /04/2021 
Last Date Online Application Form25/05/2021 
Exam Date 08 August 2021 
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here




हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

State Bank Zero Balance Account Opening Online : घर बैठे SBI मे खोले अपने Zero Balance Account, ये है पूरी प्रक्रिया?

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in