IBPS Po/MT Recruitement 2020 Online Form Apply For 3517 Posts Notification Exam Pattern, Age Limit

 IBPS PO Recruitement 2020:  सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि सरकारी बैंकों में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर है  बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और अन्य बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट री ट्रेनिंग के कुल 35 से 17 पदों के लिए आईबीपीएस ने नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS Po Recruitement 2020 Online From इस भर्ती प्रक्रिया के ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020 तक रखी गई है. इस आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया में पदों के लिए योग्यता आयु सीमा सिलेबस एग्जाम पैटर्न व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल के माध्यम से बता रखी है.  जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं तथा आप सभी को बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान भी 11 नवंबर तक ही किया जा सकेगा IBPS Po/Mt  Recruitement 2020 के भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट आप ही 11 नवंबर 2020 तक निकाल सकते हैं आप सभी को बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के फॉर्म रिओपन किए गए हैं इससे पहले भी फॉर्म भरवाए गए थे जिन व्यक्तियों ने पहले आवेदन किया था उनको दोबारा आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वह व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं



IBPS Po Recruitement 2020 Online From Education Qualification

IBPS Po Recruitement 2020 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना अति अनिवार्य है अन्यथा जिस दिन आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हैं उस दिन तक आप स्नातक पास होने चाहिए इसके साथ ही आपके पास में स्नातक की डिग्री या अंकतालिका भी होनी आवश्यक है ताकि आप ऑनलाइन आवेदन  करते समय अंक तालिका के अंक फोरम में सबमिट कर सके और अपना फोरम आसानी से  भर सकें.

IBPS Po/mt Recruitement 2020 Age Limit 

IBPS Po Recruitement 2020 का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2020 को 20 वर्ष होनी आवश्यक है और अधिकतम आयु 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आयु की गिनती 1 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

IBPS Po Recruitement 2020 Vacancy details
आईबीपीएस  ने कुल 3517 वैकेंसी निकाली है जिसमें 1426 पद अनारक्षित है. 950 पद ओबीसी 529 पद एसएससी 342 ईडब्ल्यूएस और 262 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है

IBPS Po Recruitement 2020 Exam Pattern



IBPS Po Recruitement 2020 Important Dates

आवेदन शुरू होने की तिथि-  28 अक्टूबर 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि-  11 नवंबर 2020


IBPS Po Recruitement 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

IBPS Po Recruitement 2020 भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना है जो कि हमने नीचे आर्टिकल में दे रखा है ताकि किसी भी प्रकार की उम्मीदवार को परेशानी ना हो


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो जरूर करें


[1]. सबसे पहले उम्मीदवार को आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा


[2]. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते ही आपके सामने सीआरपीपी ओएमटी के लिंक पर  कलिक करना होगा


[3]. उसके बाद आपको नया पेज ओपन होगा जिसमें पेज एक के लिंक पर क्लिक करना होगा


[4]. उसके बाद आपके सामने नोटिफिकेशन और अप्लाई ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा


[5]. उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन  आवेदन पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन से अपना ऑनलाइन फॉर्म New आईडी व पासवर्ड बना कर भर सकते हैं

[6]. ऑनलाइन आवेदन में अपनी संपूर्ण जानकारी देनी होगी जो आपके यहां की तालिका में दर्ज हैं बड़े फोटो में सिग्नेचर दर्ज करें वह सबमिट बटन पर क्लिक करें


 आईबीपीएस ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here




शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form