Railway NTPC Admit Card Downlode 2021, RRB NTPC Exam Date 2021
Railway NTPC Admit Card Downlode 2021. RRB NTPC Exam Date 2021 रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 28 दिसम्बर 2020 से लेकर मार्च 2021 के मध्य होंगे.इसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले उपलब्ध करवाये जायेंगे.और अधिक जानकारी लेने के लिए नीचे उपलब्ध करवाए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर देख ले.रेलवे एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड 24 दिसम्बर 2020 को जारी किये जा चुुके है.उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र के रेलवे रिजनल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना है.रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड के जारी होने की सूचना आवेदकों तक रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नम्बर द्वारा दे दी जाएगी.रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के पहले चरण क जानकारी आज 18 दिसंबर रत 9:45 पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.RRB NTPC भर्ती परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. पहलाा चरण 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक होगाा.रेलवे एनटीपीसी चौथे चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. रेलवे एनटीपीसी चौथे चरण की एग्जाम 15 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक चलेगी. जबकि अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी और डेट 5 February 2021 को रात 9:00 बजे से देख पाएंगे.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
परीक्षा का पहला चरण लगभग 23 लाख उम्मीदवारों के लिए निर्धारित है। देश भर के विभिन्न शहरों में 28.12.2020 से 13.01.2021 तक आयोजित किया जाएगा। शेष पात्र उम्मीदवारों को बाद के चरणों में निर्धारित किया जाएगा और तदनुसार सूचित किया जाएगा। NTPC Exam सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.NTPC मॉक टेस्ट स्टार्ट कर दिया गया है.
Accordingly the first phase of the Exam is scheduled for 23 lakh candidates approx. to be held from 28.12.2020 to 13.01.2021 in various cities all over the country. The remaining eligible candidates will be scheduled in subsequent phases and will be intimated accordingly.
Downloading of E-Call letters will start 4 days prior to exam date mentioned in Exam City and date intimation link.
Railway NTPC Admit Card 2021 Latest Update
रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 28 दिसम्बर 2020 से लेकर मार्च 2021 के मध्य होंगे.इसके के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले अर्थात 24 दिसम्बर 2020 को जारी किये जायेंगे.उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड इससे संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे.इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर उपलब्ध करवाई जाएगी.हम आपकी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज़ होने पर उसका डाउनलोड लिंक हम नीचे उपलब्ध करवा देंगे.NTPC के अनुसार जूनियर टाइम कीपर,जूनियर क्लर्क,एकाउंट्स क्लर्क,टिकिट क्लर्क ,गुड्स गार्ड और ट्रैफिक असिसटेंट सहित भिन्न-भिन्न पदों पर भर्ती होगी. 2019 में इस प्रमुख परीक्षा के लिए 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह ध्यान दिया जाना है, कि सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी। अप्रैल के पहले सप्ताह में, लेवल 1 पदों (आरआरबी एनटीपीसी ग्रुप डी) के लिए परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियां रेलवे अध्यक्ष वीके यादव ने 01 दिसंबर 2020 को एक सम्मेलन में घोषित की थीं। उनके अनुसार "35,208 गैर-तकनीकी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी और मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी"।
How to Download Railway NTPC Admit Card 2021
RRB NTPC के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं।
- चरण 1: संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं.
- चरण 2: आरआरबी के होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: उपयोगकर्ता आईडी (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड दर्ज करें (जन्म तिथि).
- चरण 4: एनटीपीसी परीक्षा के लिए आरआरबी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
Railway NTPC Exam 2021 Selection Process
1st Stage Computer Based Test (CBT)
2nd Stage Computer Based Test (CBT)
Typing Skill Test/Computer Based AptitudeTest (as applicable)
Document Verification/Medical Examination
Exam Pattern Railway NTPC Exam 2021
परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी । रेलवे प्रशासन सीबीटी को एकल या मल्टी स्टेज मोड में संचालित करने का अधिकार रखता है। सीबीटी में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से गुजरना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
RRB NTPC Stage-1 Exam Pattern
There will be negative marking and 1/3 mark shall be deducted for each wrong answer.
Minimum percentage of marks for eligibility in various categories: UR-40%, EWS40%, OBC (Non creamy layer) -30%, SC-30%, ST-25%.
These percentages of marks for eligibility may be relaxed by 2% for PwBD candidates in case of shortage of PwBD candidates against vacancies reserved for them.
RRB NTPC Stage-2 Exam Pattern
The exam duration for PWD candidates is 120 Minutes.
A negative marking of 1/3 is there.
The level of questions will be different for different levels of posts.
Normalization of marks will be done.
Vacancy Details for RRB NTPC 2021
NTPC 10+2 Intermediate Level Post Vacancy
NTPC Graduate Level Post Vacancy
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचेेेेे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here RRB NTPC Exam Date 2021 Important Links
Comments
Post a Comment