Rajasthan Voter ID Card Download Duplicate 2021 : वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Rajasthan Voter ID Card Download 2021 : आधार कार्ड और बाकी सभी डाक्यूमेंट्स की तरह वोटर आईडी कार्ड भी आज से डिजिटल हो चुका है. हमारे कानून मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने वोटर आईडी कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत कर दी है. जैसे आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड की तरह ही ऑनलाइन घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी दूर जाकर भटकना नहीं होगा. वोटर आईडी कार्ड के इस डिजिटल वर्जन को पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) प्रारूप में प्रिंट करवाया जा सकता है.चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमान रवि शंकर प्रसाद ई-इपिक कार्यक्रम की शुरूआत  करने जा रहे हैं और पांच नये मतदाताओं को ई-इपिक और निर्वाचक फोटो पहचान पत्र वितरित  किए जाएंगे.भारतीय चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों द्वारा यह बताया है कि ई- इलेक्टरफोटो पहचान पत्र निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डीजल वर्जन है. इसे डिजिटल लॉकर जैसे अत्यंत सुरक्षित माध्यमों में सैफ रखा जाएगा. 

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

Rajasthan Voter ID Card Download Duplicate 2021 : वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

चुनाव आयोग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज होना चाहिए. यदि आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं करवाया गया है तो शीघ्र ही दर्ज करवाएं. आपको अपने वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते समय मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होता है. जब आपका मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाएगा तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा. उसके तुरंत बाद OTP  यानी वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से e-EPIC ऐप मोबाइल में डाउनलोड कर रजिस्टर कर पाएंगे. उस ऐप के माध्यम से आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

ऐप्स डाउनलोड किए गए वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट करवाएं कथा मतदान तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है. सरकार द्वारा दस्तावेजों को शीघ्र पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है. अभी तक केवल पैन कार्ड, आधार तथा ड्राइविंग लाइसेंस ही डिजिटल मोड में उपलब्ध होते थे लेकिन अब वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल मोड में उपलब्ध होगा.

राजस्थान वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • In the first phase between January 25 and January 31, only new voters who have applied for their voter cards and registered their mobile numbers with the Election Commission will be able to download their digital voter ID cards.
  • Voters who do not have their phone number linked will have to link it to avail the download facility.
  • The digital voter ID card will be in PDF format.
  • New voters will also get a hard copy of their voter ID cards.
  • Digital voter ID cards can be stored on DigiLocker.
  • Digital voter ID cards will have a secured QR code containing photographs and demographics so that they cannot be duplicated.

Digital Voter Card डाउनलोड कैसे करें

  1. First Go to https://voterportal.eci.gov.in/, or https://nvsp.in/Account/Login. You must log in here.
  2. If you do not have an account, you will have to create an account through a mobile number or email ID.
  3. If you have your own account, then you log in and click on the option of E-EPIC, then the PDF file will be downloaded.
  4. Voter Id Card Download facility will be available from 11.14 am on 25 January.


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

State Bank Zero Balance Account Opening Online : घर बैठे SBI मे खोले अपने Zero Balance Account, ये है पूरी प्रक्रिया?

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in