SSC MTS Recruitment 2021 Apply Online Form एसएससी 10वीं पास के लिए निकलेंगी बंपर वैकेंसी


SSC MTS Recruitment 2021 Apply Online Form: एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन 5 फरवरी 2021 को जारी  किया जा सकता है.  इस भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 5 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 के   उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रहेगी.  जबकि आप सभी को बता दें कि आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रह सकती है. इस बार यह भर्ती 10000 पदों तक होने की पूरी संभावना है.SSC MTS Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 5 फरवरी से 18 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एसएससी एमटीएस भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें तथा ऑफिशल वेबसाइट को बार-बार विजिट करते रहे.





SSC MTS Recruitment 2021 Apply Online From




एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 Educational Qualifications





एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 के लिए  उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.





  • For SSC MTS Recruitment 2021, candidates must have passed class X from any recognized board.




SSC MTS Bharti 2021 Age Limit 





एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है. आप सभी को बता दें कि अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी दी गई है.





  • For SSC MTS Recruitment 2021, the minimum age limit of the candidates has been kept 18 years and maximum age limit is 25 years. Let all of you know that other reserved classes have also been exempted as per rules.




हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





SSC MTS Recruitment 2021  Application Fee





सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs. 100 रहेगा जबकि अन्य वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा.





  • Gen./OBC/EWS Candidates: Rs. 100/-
  • Other Category/Female Candidates: Rs. 0/-




How to Apply SSC MTS Recruitment 2021 Online Application Form





एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही करना होगा.इसके लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन करवा सकते हैं.  इस भर्ती के लिए आवेदन 5 फरवरी से 18 मार्च 2021 तक किए जाएंगे. उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के पूर्व ऑफिस नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देखें जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं.





  • First open the official website of SSC.
  • Apply by clicking on the Register Now link of the login section on the official website.
  • After this, enter the registration number and password and login to your account.
  • Apply for the Multi Tasking Staff Exam 2021.
  • Fill all the information asked in the form correctly. Scanned and uploaded photograph and signature.
  • Submit the application fee by debit / debit card or e-challan.
  • After submitting the application, take a print out of it and keep it safe.




SSC MTS Recruitment 2021 Exam Pattern





SSC MTS Exam Pattern Paper 1st:





प्रथम पेपर कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा. जिसमें चार पार्ट होंगे. जिसमें प्रत्येक पार्ट  में 25 प्रश्न होंगे यानी कुल 100 प्रश्न होंगे.प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा अथवा सो नंबर का आपका पेपर होगा. इस में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई एंड की होगी.





Subjects Marks Number Of Questions 
General 2525
General  Awareness 2525
Quantitative Aptitude 2525
General Intelligence and Reasoning 2525
Total 100100
Time General - 90 Minutes PwD - 120 Minutes 




SSC MTS Exam Pattern Paper 2nd:





प्रथम पेपर में पास होने के बाद पेपर द्वितीय के लिए बुलाया जाएगा.  प्रथम पेपर में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे जबकि पेपर द्वितीय में डिस्क्रिप्टिव होंगे. आप सभी को बता दें कि मेरिट लिस्ट बनाने के लिए पेपर प्रथम के मार्क्स को नार्मल आइज किया जाएगा. जबकि पेपर द्वितीय  क्वालीफाई स्तर का होगा.





Subject Marks Time 
Short Essay/Letter in English Language or any language included in the 8th Schedule of the Constitution 50General- 30 Minutes Pwd - 40 Minutes 




SSC MTS Recruitment 2021 Important Links 





Start SSC MTS Online Application Form05 February 2021 
Last Date Online Application Form 18 March 2021 
1st Paper Exam Date (Computer Based Examination)01 July to 20 July 2021 
Official Notification Coming Soon
Official Website ssc.nic.in

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form