राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility District Wise Cut off


राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility District Wise Cut off:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रस्थान देने और महिला शक्ति के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए  राजस्थान बोर्ड द्वारा योजना प्रारंभ की थी. आप सभी को बता दें कि बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित कटऑफ आंख या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या दो संतान है और दोनों ही लड़कियां हैं या तीन लड़कियां हैं जिनमें से दो जुड़वा है तो आवेदन करने के पात्र हैं. 





हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here





आप सभी को बता दें कि इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जो जिला और राज्य स्तर पर निर्धारित कटऑफ या उससे अधिक अंक प्राप्त करती है. और अपने परिवार की मात्र संतान है या परिवार में दो संताने हैं दोनों ही पुत्रियां हैं इस योजना के ऑनलाइन आवेदन  जमा कराने की अंतिम तिथि 14 मई 2021 तक है





राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility District Wise Cut off




Rajasthan एकल-द्वि पुत्री योजना 2021





राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE  द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 प्रारंभ की है. बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा देने वाली ऐसी एकमात्र बालिकाओं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान प्राप्त करके कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वह इसके लिए पात्र है.





लेकिन आप सभी को बता दें कि अगर किसी माता-पिता की दो से अधिक लड़कियां हैं और वह कट ऑफ लिस्ट से ऊपर भी अंक है तो भी वह इसके लिए पात्र नहीं होगी. राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 क्या है, एकल द्वि पुत्री स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि, राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन प्रक्रिया योग्यता से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताई है जहां आप आसानी से देख सकते हैं.





एकल द्वि पुत्री योजना 2021 स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि





(1.) राज्य स्तरीय: –





माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 31000/- और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा wine names – 51000/-





(2.) जिला स्तरीय :–





माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 11000/-





इस योजना के पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का विवरण छात्राओं के सर्वे के बैंक खाते में ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा स्थानांतरित किया जाएगा और पुरस्कार प्रमाण पत्र बोर्ड दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे.





एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन के लिए Cut Off Marks





आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड करके प्रिंट निकालने के बाद आवेदन पत्र में सही है स्पष्ट जानकारी भरनी होगी. आवश्यक दस्तावेज साथ में संगलन  करके जिस विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके सत्तान प्रधान से परीक्षा की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा अग्रेषित करवाने के बाद नियमित तिथि 14 मई 2021 तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पत्ते पर भिजवाना होगा. 





  • माध्यमिक/माध्यमिक (व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा-2020 : 21000/-
  • माध्यमिक/माध्यमिक (व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2020 : 31000/-




एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज





  • शपथ -पत्र 50/- रु. के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र बनवाना होगा.
  • संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी विद्यार्थी हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र बनवाना होगा.
  • परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति, (राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित ).
  • बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी विवरण ( A/C No. IFSC code, Branch code or Bank Phone no.) स्पष्ट हो,
  • आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति माता-पिता की.
  • बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति(जिसमें विद्यार्थी के हस्ताक्षर हो).




एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 जिले वाइज कटऑफ





राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना पुरस्कार सभी जिलों के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की  जाएगी. इसी के साथ यह राज्य स्तर पर कटऑफ जारी की गई जाएगी. सम्मानित होने  बालिकाओं को अलग से राशि प्रदान की जाएगी तथा जिला लेवल पर कट ऑफ में शामिल होने वाले अलग से राशि दी जाएगी. अगर आप जिला लेवल पर कट ऑफ  लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे पीडीएफ  उप्पल बंद करवा रखा है जहां से आप देख सकते हैं. आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर  प्रिंट निकलवाने के बाद आवेदन पत्र में सही जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज साथ में संगलन करके छात्रा अपने विद्यालय में जमा करवा सकते हैं.





महत्वपूर्ण लिंक और दिनांक 





Online Form Start Date Start
Online Form Last Date 14 May 2021
District Wise Cut OffClick Here
Download Application Form Click Here




हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here


Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form