Delhi district court Bharti 2021 for 17 Notification Apply Online Form
Delhi district court Bharti 2021 for 17 Peon, Chowkidar, Safai Karmchari, Process Server Notification Online Form: दिल्ली डिस्टिक कोर्ट में चपरासी,चौकीदार, सफाई कर्मचारी, प्रोसेस सर्वर सहित कुल 417 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.इसके लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रहेगा.उम्मीदवारी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अप्रैल 2021 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे. तथा इसकी अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2021 को शाम 5:00 बजे तक रहेगी.उम्मीदवार को आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करना होगा.
इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है.भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे.यह पद दिव्यांग लोगों के लिए है. इस नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने 6 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Delhi district court Bharti 2021 Vacancy Details
- Peon/Orderly /Dak Peon: 12 Posts
- Chowkidar: 1Posts
- Sweeper/Safai Karamchari: 1Posts
- Process Server: 3 Posts
Delhi district court Bharti 2021 Application Fee
इस भर्ती के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रहेगा अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रहेगा.
Delhi district court Bharti 2021 Age Limit
दिल्ली डिस्टिक कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 4 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी.
Delhi district court Recruitment 2021 Educational Qualifications
इस के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Delhi court Bharti 2021 Selection Process
इस भर्ती के लिए सभी पदों हेतु उम्मीदवार का चयन परीक्षा तथा इंटरनेट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा ड्राइविंग टेस्ट बताइए के आधार पर होगा.भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की और जानकारी पाने के लिए ऑफिस सी नोटिफिकेशन देखें.
Subjects | Questions | Marks |
English | 25 | 25 |
Hindi | 25 | 25 |
General Knowledge (Including Current Affair) | 25 | 25 |
Arithmetic | 25 | 25 |
Total | 100 | 100 |
Duration: 120 Min. Timing For PwD Candidates: 160 Min. |
- Each question will carry a 01 (one) mark. There shall be a 01 (one) mark for each correct answer. There shall be a negative marking of 0.25 marks for each wrong answer.
- Paper will consist of Objective Type- Multiple choice questions only. The questions will be in Bilingual language (i.e Hindi and English both). The candidates are required to fill the OMR sheets by using a Blue or Black ballpoint pen only.
परीक्षा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एनसीटी के क्षेत्र में स्थित केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
Delhi district court Bharti 2021 Important Links & Dates
Start Delhi District Court Vacancy App. Form | 13 April 2021 |
Last Date Online Application Form | 18 April 2021, 5:00 PM |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Delhi court Bharti 2021 for 417 Posts - Click Here
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Comments
Post a Comment