राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 – Rajasthan Police SI Recruitment 2021 for 859 Posts

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 for 859 Posts: राजस्थान पुलिस में एसआई के कुल 859 पदों पर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 से शुरू होगी और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 तक रहेगी.. राजस्थान के सब इंस्पेक्टर के लिए निकाली गई है. लंबे समय से राजस्थान के बेरोजगार युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. अब इस नव वर्ष में राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. Rajasthan Police Sub Inspector (SI) Bharti 2021 से संबंधित और अधिक विस्तृत जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल नोट जारी होने का इंतजार करें. नोटिफिकेशन जारी होते ही उसमें आपको सभी सूचनाएं मिल जाएगी.

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Age Limit

राजस्थान पुलिस द्वारा होने वाली भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है और सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

The minimum age limit for recruitment to be made by Rajasthan Police is 18 years and the maximum age limit is 25 years and the government will provide relaxation to reserved sections like Scheduled Castes, Scheduled Tribes as per rules.

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Application Fees

  1. सामान्य वर्ग  तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु 350 रुपए शुल्क लिया जाएगा
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हेतु आवेदन शुल्क  250  रुपए शुल्क लिया जाएगा
  3. समस्त  निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा की परिवारिक स्थिति अथवा  आय 2.50  लाख से कम है उन उम्मीदवारों के से 150 रुपए शुल्क लिया जाएगा

  4.  टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 12 जिले के किशनगढ़ और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क 150 रुपए लिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें


Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Educational Qualifications

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता में टीबी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक बताया जा रहा है इसके अलावा अभ्यर्थी को राजस्थानी कल्चर का नॉलेज तथा हिंदी में देवनागरी लिपि के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है.

For Rajasthan Police SI Recruitment 2021, educational qualification is said to be a bachelor's or equivalent degree from a TB-recognized institute, besides, the candidate must have knowledge about Rajasthani culture knowledge and Devanagari script in Hindi.

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Selection Process

  1. लिखित परीक्षा (आरपीएससी)
  2. शारीरिक और मानसिक परीक्षा (PET & PMT)
  3. साक्षात्कार

वेतनमान: Rs.9300-34,800 ग्रेड पे Rs.4200/-

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Syllabus and Exam Pattern

  1. यह ऑफलाइन आधारित परीक्षा होगी
  2. निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक समर्पित होंगे।
  3. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी।
Exam Pattern:

विषय का नाम

समय अवधि

अधिकतम अंक

सामान्य हिंदी

2 घंटे

200

सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान

2 घंटे

200

कुल अंक


400

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 Physical Efficiency (Male/Female)

(A) पुरुष के लिए:

  1. ऊंचाई: 167.6 सेमी 
  2. छाती: 86.3 सेमी से कम होना चाहिए
  3. विस्तार: 5 सेमी 

(B) महिला के लिए

  1. ऊंचाई: 157.5 सेमी
  2. वजन: 47 किलो

अन्य परीक्षण

  1. 15 सेकंड में 100 मीटर
  2. 170 सेकंड में 800 मीटर
  3. हाई जंप: 1.20 मीटर
  4. लंबी कूद: 3.80 मीटर
  5. शॉट पुट (7.26 किलोग्राम): 5.60 मीटर

नज़र

  1. दाईं आंख 6/6
  2. बाईं आंख 6/6

निकट दृष्टि

  1. दाईं आंख 0/5
  2. बाईं आंख 0/5

Rajasthan Police SI Recruitment 2021Important Links And Dates

Start RPSC SI Bharti Online Form

09-02-2021

Last Date of The Online Application Form

10-03-2021

Official Notification

Click Here

Official Website 

rpsc.rajasthan.gov.in


Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form