Indian Navy Recruitment 2021 Apply Online for 10+2 Cadet Entry Scheme 2021:
Indian Navy Recruitment 2021 Apply Online for 10+2 Cadet Entry Scheme 2021: भारतीय जल सेना ने 10+2 बी.टेक एंट्री 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय जल सेना कि इस भर्ती के लिए योग्य अथवा इच्छुक उम्मीदवार भारतीय थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय जल सेना 10+2 बीटेक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 29 जनवरी 2021 से 9 फरवरी 2021 है.इस भर्ती के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं मैथ साइंस सब्जेक्ट के साथ रखी है. भारतीय जल सेना की भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है.अभ्यर्थी अथवा उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें जिसे डाउनलोड करने के लिए दे दी गई है.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Indian Navy Recruitment 2021 Apply Online for 10+2 Cadet Entry Scheme 2021
- 10+2की परीक्षा में न्यूनतम 70% अंक केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा मैथ्स में अलग अलग होने चाहिए.
- केवल अविवाहित पुरुष इसके लिए पात्र माने जाएंगे.
- कक्षा 10 तथा 12 मेंअंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए.
- शरीर पर किसी भी तरह का टैटू नहीं होना चाहिए( ट्राईबल कम्युनिटी बालों के लिए थोड़ी छोड़ दी गई है).
- लंबाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- 2 जुलाई 2001 तथा 1 जनवरी 2004 के बीच जन्म हुआ हो.(दोनों तिथियां साथ मैं ली गई है).
Indian Navy Recruitment 2021 Post Details
EducationBranch: 05 Posts
Executive & Technical Branch: 21 Posts
Total Posts: 26 Posts
Indian Navy Recruitment 2021 Application Fee
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
Indian Navy Recruitment 2021 Age Limit
The age of the candidate should be between 2 January 2021 to 1 July 2004, in which both dates are included.
उम्मीदवार की आयु 2 जनवरी 2021 से 1 जुलाई 2004 के बीच होनी चाहिए जिनमें दोनों तिथियां शामिल की गई है.
Indian Navy Recruitment 2021 Educational Qualifications
The candidate should have a 12th class pass or equivalent. Physics and chemistry should have at least 70 percent marks in these subjects. Also, in classes XII and X, at least 50% of the English subject is compulsory.
उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास अथवा समकक्ष होना चाहिए. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री इन विषयों में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए. साथ ही कक्षा बारहवीं तथा दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अनिवार्य है.
Indian Navy Recruitment 2021 Result Cut-Off
इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा नहीं रखी गई है. इसके लिए उम्मीदवार का चयन जेईई मेंस के अलका पर निर्भर होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णता समाप्त होने के बाद भारतीय जल सेना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी करेगी.
IHQ of MoD(Navy) reserves the right to fix the cut-off for shortlisting of applications for SSB based on JEE (Main) All India Rank (AIR) - 2020. SSB interviews for short-listed candidates will be scheduled at Bangalore / Bhopal / Kolkata / Visakhapatnam from Mar-Jun 2021. Shortlisted candidates will be informed about their selection for SSB interview on their E-mail or through SMS as provided by candidates in their application form. You are advised to maintain your mobile number and e-mail ID till the selection process is complete.
Indian Navy Recruitment 2021 Important Links And Dates
भारतीय जल सेना में भाग लेने वाले योग्य अथवा इच्छुक अभ्यर्थियों को भारतीय जल सेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है. इस बच्ची के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है. इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन शुरू नहीं किए गए हैं. इसके लिए आवेदन 29 जनवरी 2021 से शुरू होंगे और 9 फरवरी 2021 तक भरे जाएंगे. 9 फरवरी 2030 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. उम्मीदवार को सभी जानकारी जौनपुर भरनी है तथा जेईई मेंस का रोल नंबर तथा बाकी जानकारियां एकदम सही तरीके से बनी है.. यह सब इसलिए जरूरी है क्योंकि आपका चयन पूर्णता जेईई मेंस केपर ही निर्भर होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भारतीय जल सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इस कारण आप समय-समय पर भारतीय जल सेना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें.
Comments
Post a Comment