Rajasthan PTET 2021 Application Form राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन हुए शुरू

Rajasthan PTET 2021 Application Form: राजस्थान पीटीईटी 2021- 22 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. और कोई भी उम्मीदवार 2021 में पीटीईटी करना चाहता है तो उसके लिए यह  अच्छा मौका है. राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के मध्य किए जा सकते हैं. इस के योग्य अथवा इच्छुक उम्मीदवार को पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है.पीटीईटी 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 16 मई 2021 को होगा.राजस्थान पीटीईटी एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही कॉलेजों का आवंटन किया जाता है. राजस्थान पीटीईटी की पात्रता एप्लीकेशन शुल्क सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां  ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने का डायरेक्ट लिंक अपने नीचे दे दिया है जहां से आप  ऑफिशियल इन नोटिफिकेशन देख भी सकते और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंClick


Rajasthan PTET 2021 Applicaton Form राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन हुए शुरू

राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन हुए शुरू

शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए B.Ed पाठ्यक्रम एवं राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.a. B.Ed तथा बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार होने वाले फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पीटीईटी तथा प्री बीए बीएडया बीए बीएससी बीएड टेस्ट 2021 हेतु पात्रता प्राप्त उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं.

Rajasthan PTET Exam 2021 Application Fee

उम्मीदवार के लिए राजस्थान पीटीईटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए Rs. 500 का भुगतान शुल्क ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट/ नेट में अथवा ईमित्र से रखा है.

Rajasthan PTET Exam 2021 Educational Qualifications

1. प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2021): विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी-2021 की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

 2. प्री बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बीएड. टेस्ट 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सैकेण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

Rajasthan PTET Exam 2021 Syllabus & Pattern

राजस्थान प्री बीएड परीक्षा में 600 अंकों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.इस प्रश्न पत्र का प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा.संविधान लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना है.

पीटीईटी लिखित परीक्षा 2021 में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.  


Section

No. of Question

Marks

Mental Ability

50

150

Teaching Attitude And Aptitude Test

50

150

General Awareness

50 

150

language Proficiency (English or Hindi)

50

150

Total

200 Question

600 Marks


Rajasthan PTET Exam 2021 Admit Card

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2021 और B.a. B.ed/ बीएससी बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई में जारी किए जाएंगे.परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी पाने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें या समय-समय पर पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे. 

How To Apply Rajasthan PTET Exam 2021 Online Application Form

  1. First, visit the official website of Rajasthan PTET 2021 www.ptetraj2021.com or www.ptetraj2021.org. There you have to click on the online application form, after clicking there you have to select B.Ed 2 year Course and B.sc-B.ed / B.A.-B.ed 4 Year Course.
  2. Examination fee from the candidate is Rs. 500 / - can be paid through online payment gateway through debit card/credit card / net banking or e-friend.
  3. After online payment in the correct way, you will be able to print a hard copy of your application form.
  4. If any candidate wants to pay the examination fee in cash, then they can deposit cash in any branch of E-Mitra through the payment invoice received after filling the form.
  5. You will be able to get a printout of your application letter the next day after depositing the fee at any e-friend's counter.
  6. Even after submitting the application fee through online payment or challan, if the application form does not print out, then contact the office telephone within the stipulated period.
  7. Fill the online application form very carefully and take a print of it and keep the hard copy of the examination application form and the verified photocopy of the necessary certificates safely with you. Those who are required to submit at the time of admission to the allotted college after counseling.

Rajasthan PTET Exam 2021 Important Dates & Links

Start Rajasthan PTET Application Form

03 February 2021

Last Date Rajasthan PTET Application Form

10 March 2021

Exam Date

16 May 2021

Apply Online

Link Activate on 3 Feb. 2021

Official Notification

Click Here

Official Website

ptetraj2021.com ptetraj2021.org

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form