Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021: Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021

Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021: Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021: उम्मीदवार कब से राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2021  की ओर से अच्छी खबर का इंतजार कर रहे. राजस्थान सरकार ने 2021 में खोले जाने वाले 200 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों और 200 जलधारी के यानी कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है. सभी उम्मीदवार के लिए जल्द ही इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार को इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए  समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे. 

Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021: Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021

Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021: Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021

Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021 Notification

मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने 2021 में खोले जाने वाले 200 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों एवं 200 जलधारी के कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है. नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 400 तथा उपखण्ड कार्यालयों में 588 नए पद सृजित होंगे तथा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी.राजस्थान सरकार ने मेडिकल, पशुपालन व पुलिस विभाग में कुल  7624 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के प्रस्तावों को  भी मंजूरी दे दी हैं. जिनमें स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6310 पदों पर सीधी भर्ती होगी.

Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021

इस भर्ती के अनुसार प्रत्येक पशु चिकित्सा उप केन्द्र को एक पशुधन सहायक एवं एक जलधारी का पद  प्राप्त होगा. प्रदेश के 294 उपखण्ड कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 588 नए पद सृजित कर इनके लिए कुल  20.72 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी स्वीकृति प्रदान की है.  राज्य के प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय को एक सूचना सहायक एवं एक कनिष्ठ सहायक प्राप्त होगा. इनके  अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में  कुल 83 रिक्त पदों को भरे जाने को मंजूरी भी प्रदान  की है. जिनमें कुल 65 पद शैक्षणिक, 15 अशैक्षणिक  और 3 प्रतिनियुक्ति के पद शामिल हैं.

RSMSSB LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021 Eligibility Criteria

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है किंतु उम्मीदवार को 12वीं में Physics/Chemistry/Biology Horticulture से पास होना आवश्यक है. उम्मीदवार को  पशुधन सहायक का 1 साल का कोर्स किया हुआ होना भी अनिवार्य है. इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. उम्मीदवार को इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर राजस्थान पशुधन सहायक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे. 

The educational qualification for Rajasthan Livestock Assistant Recruitment 2021 has been kept in the 12th pass, but the candidate is required to pass 12th in Physics / Chemistry / Biology Horticulture. It is also compulsory for the candidate to have a 1-year course of Livestock Assistant.

RSMSSB LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021 Important Links

Start Online Application Form

Coming Soon

Last date Online Application Form

Coming Soon

Official Notification

Coming Soon

Official Website

animalhusbandry.rajasthan.gov.in


Comments

Popular posts from this blog

SBI Online Account Opening Zero Balance, YONO SBI New Account opening Online form

Rajasthan Board 8th Result 2023 Live: RBSE board 8th Class result 2023 on rajshaladarpan.nic.in