PNB Bharti 2021 Apply Online Manager Security 100 Posts
PNB Bharti 2021 Apply Online Manager Security 100 Posts: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मैनेजर सिक्योरिटी पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के तहत प्रबंधक सुरक्षा के कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के योग्य अथवा इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर पाएंगे.PNB सिक्योरिटी मैनेजर पद हेतु आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट के व्हाट इस सेक्शन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा कराएंगे. योग्यता और अन्य सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी वेबसाइट को विजिट करें.इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.
PNB Bharti 2021 Educational Qualifications
उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए.
PNB Bharti 2021 Age Limit
- पंजाब नेशनल बैंक सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.
- सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
- इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर होगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
PNB Bharti 2021 Application Fee
अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए सूचना शुल्क के अलावा कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है.इस भर्ती के लिए आवेदन करने का माध्यम नगद रखा गया है.
PNB Bharti 2021 Selection Process
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू यानी साक्षात्कार के आधार पर होगा. उम्मीद लिखने की कौशल ता का आकलन करने के लिए साक्षरता के एक भाग के रूप में निबंध/ पत्रप्रारूपण परीक्षा आयोजित की जाएगी. पात्रता मापदंडों को पूरा करने से कोई भी उम्मीदवार चयन हेतु बुलाने के लिए पात्र नहीं हो पाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
Pay Scale: Apart from 48170-1740 / 1-49910-1990 / 10-69810 other allowances like DA, HRA, etc. as per bank rules.
How to Apply PNB Bharti 2021 Application Form
Candidates desiring its qualification will have to download the application form through the official website of Punjab National Bank. After the application is completed in the correct manner, a copy of the cash deposit voucher and copies of other supporting documents should be sent in the envelope with the "Application for the post of Manager Security" through Speed or Registered Post.Applicants must send self-attested photo copies of their educational qualification and experience certificates along with their application. It is also mandatory to send their self-established photostat fertility of caste certificate.
मुख्य प्रबंधक (भर्ती अनुभाग), एचआरएम प्रभाग, पंजाब नेशनल बैंक, कॉरपोरेट ऑफिस सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075
Important Links & Dates
Start PNB Manager Security Application Form | 27 January 2021 |
Last date Offline Application Form | 15 February 2021 |
Download Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | pnbindia.in |
Comments
Post a Comment